बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद नकाबपोश अपराधियों ने गोली मारकर किया एक शख्स को जख्मी।
पुपरी थाना क्षेत्र के हरदिया गाँव निवासी सोमन महतो के दामाद सरोज कुमार माझी को नकाबपोश अपराधियों ने गोली मारकर गम्भीर रूप से ज़ख़्मी कर दिया।घटना पुपरी बसैठा पथ पर समहौली के नज़दीक की बताई जा रही है।घायल व्यक्ति सरोज कुमार का इलाज पी एच सी पुपरी में किया गया।जहाँ से बेहतर इलाज के लिए सीतामढ़ी निजी चिकित्सक के यहाँ परिजनों की सलाह पर ले जाया गया।
बताते चलें कि हरलाखी थाना क्षेत्र के विसौल गांव के निवासी जतन माझी के पुत्र सरोज कुमार मांझी अपने घर से अपने ससुराल हरदिया जो पुपरी थाना क्षेत्र मैं पढ़ता है आ रहे थे बसैठा पुल से आगे समहौली गाँव के नज़दीक कुछ अपराधियों ने सरोज माझी पर गोली चलाई जिसमें 2 गोली लग गई उसी हालत में घायल सरोज कुमार अपने ससुराल हरदिया पहुंचा जब ससुराल वालों ने देखा तो घबरा गए और जल्दबाजी मैं पुपरी पीएससी में भर्ती कराया गया।
0 Comments