सीतामढ़ी में अवैध नर्सिंग चलाने वालों की अब खैर नहीं
बाजपट्टी : अंचलाधिकारी भोगेन्द्र यादव एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बाजपट्टी डॉ विकास कुमार द्वारा बाजपट्टी के बनगांव उत्तरी स्थित भवानी हॉस्पिटल में बुधवार को अवैध रूप से अस्पताल चलाए जाने की सूचना मिलने पर छापेमारी की गई. इस दौरान वहां डॉक्टर सुनील कुमार एवं डॉ विजय प्रसाद का बोर्ड लगा हुआ था. परंतु जब पदाधिकारी वहां पर पहुंचे तो डॉक्टर एवं दवा दुकानदार सहित सभी फरार थे. इसके बाद अस्पताल को सील कर दिया गया. वहां पर दवा दुकान के अलावा तीन बेड भी थे जिस पर मरीजों का इलाज किया जा रहा था. मौके पर केटीएस नवीन कुमार भी मौजूद थे।
0 Comments