सीतामढ़ी में नाला निर्माण कार्य में भारी अनियमितता का मामला-
सोनबरसा: प्रखंड क्षेत्र के मधेसरा पंचायत स्थित फतहपुर गांव वार्ड संख्या एक व दो के बीच बीते एक सप्ताह से पक्का नाला निर्माण भारी अनियमितता का मामला उजागर हुआ है। सर्वप्रथम निर्माणाधींन।पक्का नाला का निर्माण किस योजना और किस अभिकर्ता द्वारा कितने राशि खर्च से कितने दिनों में पूरा किया जाना है। इसकी जानकारी पंचायत प्रतिनिधि अथवा सचिव तक को नही है। क्योंकि नियमानुसार कार्यस्थल के किसी स्थान पर सार्वजनिक सूचना का बोर्ड तक नही लगाया गया है। निर्माणाधिन नाला ढलाई के लिए बिना रोक टोक घटिया ईंट सीमेंट और लोकल बालू प्रयोग में लाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार बीते सप्ताह निर्माणकार्य में गुणवत्ता का बीडीओ सत्येंद्र कुमार ने औचक निरीक्षण के दौरान मौके पर उपस्थित मजदूरों से कार्यस्थल पर सार्वजनिक सूचना के लिये बोर्ड नही लगाए जाने पर नाराजगी जताया था। नाला निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग पर रोक लगाने का मजदूरों को निर्देशित किया था।बावजूद निर्माणाधीन नाला के गुणवत्ता को लेकर उस वार्ड के लोगो में।खास आक्रोश है। हलांकि पंचायत सचिव पारस नाथ यादव ने बताया कि नाला निर्माण कार्य किस योजना से हो रहा है इसकी जानकारी मुझे नही है।बीडीओ सत्येंद्रकुमार यादव ने बताया कि नाला निर्माण में घटिया ईंट प्रयोग पर रोक लगाया गया था। कार्यस्थल पर किसी सरकारी।कर्मचारी का उपस्थित नही होने पर कार्ययोजना कीगुणवत्ता की जांच की जिम्मेदारी सम्बंधित कनीय अभियंता को दी गई है। बीडीओ ने बुधवार को बताया कि आज मौके पर स्वयं जाऊँगा और निर्माण कार्य की गुणवत्ता कि सूक्ष्मता से जांच की जायेगी।
0 Comments