सीतामढ़ी ( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय इंदरवा में जिला शिक्षा पदाधिकारी के सौजन्य से छात्रों के बीच बुधवार को भोज खिलाया गया।जिला शिक्षा पदाधिकारी अवधेश प्रसाद सिंह के पुत्री के जन्मदिन पर इस भोज का आयोजन किया गया था।भोज में 1400 बच्चें, अभिभावक, शिक्षक व शिक्षा प्रेमी के बीच लजीज खीर,पूरी व सब्जी परोसी गई।मौके पर रामसेवक साह,रामप्रीत राय, श्याम किशोर यादव,श्याम बाबू ठाकुर,मुखिया प्रतिनिधि जितेंद्र प्रसाद राय,पुनीत राय, अनिल कुमार समेत दर्जनों लोग थें।तिथि भोज की व्यवस्था प्रधानाध्यापक भिखारी महतो द्वारा पीएम पोषण योजना डीपीओ डॉ संजय कुमार देव कन्हैया एवं बीआरपी शिवशंकर मंडल की देखरेख में सम्पन्न किया गया।इस संबंध में डीपीओ ने कन्हैया ने बताया की विद्यालयों में जन्मदिन या अन्य समारोह के अवसर पर प्रधानमंत्री पोषण योजना निदेशालय से तिथि भोज कराये जाने की अनुमति हैं।
0 Comments