Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

सीतामढ़ी शहर में पार्षद के समर्थक की गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप।।।।।

 सीतामढ़ी शहर में पार्षद के समर्थक की गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप- 

( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर )

इस वक्त की बड़ी खबर सीतामढ़ी शहर के पुनौरा थाना क्षेत्र से आ रही है जहां चुनाव परिणाम में हार मिलने के बाद बौखलाए प्रत्याशी बबीता कुमारी के पुत्र करण कुमार ने नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद के समर्थक की गोली मारकर हत्या कर दी है।



मृतक गौतम कुमार शहर के वार्ड 3 निवासी कृष्ण चंद्रवंशी का पुत्र था। चर्चा है कि वह नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद शबनम कुमारी का समर्थक था जिसके कारण उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई।मृतक गौतम के स्वजनों के मुताबिक, नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद शबनम कुमारी के विजय जुलूस निकालने के कुछ देर बाद इस घटना को अंजाम दिया गया है। घटना के तुरंत बाद घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।



बताया गया कि इन दोनों के बीच पहले से जमीन का विवाद भी चल रहा था। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।।।।

Post a Comment

0 Comments