सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने पुनर्गठित समिति अध्यक्षों की बैठक बुलाई और जानिए उन्होंने किन विषयों पर की चर्चा और क्या लिए गए निर्णय-
बिहार विधान परिषद् के सभापति देवेश चंद्र ठाकूर ने
पुनर्गठित समिति अध्यक्षों के साथ बैठक की। बैठक में
समिति के अध्यक्षों द्वारा समिति को सुचारू रूप से चलाने
हेतु विचार विमर्श किया गया। सभी समिति अध्यक्षों ने
सभापति को यह आश्वस्त किया कि समिति के कार्यों में
तेजी लाऐंगे।
सभी नव निर्वाचित समिति अध्यक्षों ने निवेदन समिति के
अध्यक्ष रहे केदारनाथ पाण्डेय की कमी महसूस की एवं उनके
असमय निधन पर शोक व्यक्त किया।
0 Comments