एएलटीएफ की टीम ने अलग अलग स्थानों से शराब के नशे में हंगामा करते छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया-
सुरसंड. ( Prime news reporter) स्थानीय थाना व एएलटीएफ की टीम ने शनिवार को अलग अलग अलग स्थानों से शराब के नशे में हंगामा करते छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद ने बताया की फोरलेन चौक स्थित मॉल के समीप से बाजपट्टी थाना क्षेत्र के महुआइन वार्ड संख्या एक निवासी रहेश राय के पुत्र रौशन कुमार व ललितेश्वर प्रसाद यादव के पुत्र अखिलेश यादव को गिरफ्तार किया गया. वहीं एएलटीएफ के पुअनि रजा अहमद के नेतृत्व में श्रीखंडी भिट्ठा गांव स्थित काली मंदिर के समीप से नेपाल के बारा जिले के सिमरौन थानांतर्गत टेटा गांव निवासी राजेंद्र साह के पुत्र राकेश साह को व भिट्ठा ओपी क्षेत्र के कोरियाही गांव निवासी जगदीश राम के पुत्र लक्ष्मण राम को व बिंधी मुसहरी टोल निवासी रामविलास सदा के पुत्र जयकिशोर मांझी को व बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बनगांव निवासी स्व रामपदारथ सिंह के पुत्र गणेश सिंह को गिरफ्तार किया गया. बताया गया कि सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
0 Comments