Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

सुरसंड के एक हॉस्पिटल में तीनों शिशुओं को देखने के लिए अस्पताल में लोगों की भीड़ लग गई।

 सुरसंड के एक हॉस्पिटल में तीनों शिशुओं को देखने के लिए अस्पताल में लोगों की भीड़ लग गई- 



 सुरसंड (सीतामढ़ी)। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत फोर लाइन बनौली स्थित आस्था नामक हॉस्पिटल मे 3 बच्चे के जन्म देने के बाद चारों ओर चर्चा का विषय बना हुआ है और एक झलक पाने के लिए लोग पहुंच रहे हैं। बताया जाता है कि परिहार प्रखंड क्षेत्र के धरहवा गांव निवासी अजय महतो के पत्नी शोभा देवी ने 3 बच्चे को जन्म दिया है। जिसमें पहला बच्चा कि वजन 1kg दूसरा बच्चा कि वजन 1 केजी 750 ग्राम, और तीसरा बच्चा की वजह एक केजी है। अजय महतो और शोभा देवी को पूर्व में दो बच्चे थे जिसमें 1 बच्चे दुनिया में नहीं रहा और एक बच्चे का उम्र 5 साल बताया जा रहा है।  डॉक्टर अजीत कुमार राजा, डॉक्टर मीरा कुमारी ने बताया बच्चे बिल्कुल स्वस्थ है थोड़ा सा प्रॉब्लम है जिस वजह से आईसीयू में रखा गया है घबराने की बात नहीं है। सहायक डॉक्टर राजीव कुमार, सोनू कुमार, शशि कुमार, अखिलेश कुमार, अजय कुमार का सराहनीय सहयोग उस दौरान देखा गया।  हर कोई हैरान था कि किस तरह से महिला ने तीन बच्चों को एक साथ जन्म दिया। इसी दौरान अस्पताल में बच्चे की एक मनमोहक तस्वीर महिला ने दिया तीन बच्चों को जन्म, 


तीनों बच्चे मां सहित पूरी तरह से स्वस्‍थ हैं। नॉर्मल डिलीवरी के दौरान यह बच्चा जन्म लिया है। परिवार भी तीन तीन बच्चों के जन्म पर खुशियां मना रहा है।

तीनों बच्चे मां सहित पूरी तरह से स्वस्‍थ हैं। परिवार भी तीन तीन बच्चों के जन्म पर खुशियां मना रहा है।

Post a Comment

0 Comments