सीतामढ़ी में युवक को मोबाइल नही ख़रीदा तो लगा ली आग -
सीतामढ़ी एक युवक ने परिजनों पर मोबाइल खरीदने का
दवाब बनाया। लेकिन जब परिजन मोबाइल खरीदने से
इनकार किया तो युवक ने खुद को आग लगा ली। घटना
जिले के सुरसंड थाना क्षेत्र के नगर पंचायत सुरसंड वार्ड नंबर
8की है। जहां शुक्रवार के रात युवक ने परिवार में मोबाइल
को लेकर उत्पन्न हुए विवाद को लेकर अपने ही शरीर पर घर
में रखे केरोसिन तेल उड़ेल कर आग लगा ली।
मोबाइल नही खरीदी तो लगा लिया आग
मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासी मनोज राऊत
का पुत्र अंगद कुमार मोबाइल खरीदने के लिये परिजनों पर
कई दिनों से दबाब बना रहा था। परिजनों ने आर्थिक स्थिति
का हवाला देते हुए खरीदने से मना कर दिया। परिजनों के
इंकार करने से नाराज अंगद ने अपने उपर केरोसिन छिड़क
कर आग लगा ली। आग लगने के बाद उसके चीख-पुकार से
आस-पास के लोग वहां जुटे। काफी मशक्कत के बाद उसके
शरीर में लगी आग बुझायी गई। लेकिन, इस दौरान वह
गंभीर रुप से झुलस गया।
एसकेएमसीएच मे कराया गया भर्ती
परिजनों ने पड़ोसियों की मदद से उसे इलाज के लिए
सीएचसी सुरसंड में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक डॉ.
मो इरशाद अहमद ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए
सीतामढ़ी सदर अस्पताल रेफर कर दिया। चिकित्सक ने
बताया कि उसका शरीर लगभग अस्सी प्रतिशत जल चुका
है। वही सीतामढ़ी सदर अस्पताल में भर्ती की गई। जिसके
बाद फिर गंभीर स्थिति को देखते हुए वहा से भी प्राथमिक
उपचार के बाद उसे एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर
दिया गया है। जहां उसका इलाज जारी है।
0 Comments