सीतामढ़ी: प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर: बीते 14 जनवरी को पड़ोसी देश नेपाल की राजधानी काठमांडू से पोखरा जा रहे विमान दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से बैरगनिया के युवक की मौत हो गई थी. घटना के 7 दिनों बाद पड़ोसी देश नेपाल से कागजी खानापूर्ति के बाद मृतक संजय का शव उसके आवास बैरगनिया पहुंचा. उसका सब देखते ही परिवार में कोहराम मच गया.
बीते दिनों संजय अपनी बहन के घर काठमांडू जा रहा था. वहां भांजी का जन्म हुआ था जिसे वह देखने जा रहा था. इसी दौरान विमान से पोखरा जाने के क्रम में विमान हादसे का शिकार हो गया. इस हादसे में बैरगनिया के संजय की मौत हो गई. जिसका शव अब अपने जिला में आ चुका है और इसका अंतिम संस्कार किया जाएगा.नगर परिषद वार्ड नंबर 6 निवासी राम मेघवाल चौधरी का पुत्र संजय अब इस दुनिया में नहीं रहा. उसकी मां गहरे सदमे में है .
आपको बता दें कि 14 जनवरी को हुए इस विमान दुर्घटना में 68 यात्री सवार थे. जिसमें मरने वाले 5 भारतीयों में चार उत्तर प्रदेश के गाजीपुर का रहने वाला था और संजय सीतामढ़ी का था.
0 Comments