सोनबरसा प्रखंड क्षेत्र के एन एच 77 अररिया गांव के समीप शनिवार को ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा बिहार ग्रामीण पथ अनुरक्षण निति 2018 के तहत अररिया से जमुआहा व घुरघुरा गांव होते हुए मढ़िया गांव तक पथ का निर्माण को लेकर स्थानीय विधायक गायत्री देवी, बथनाहा विधायक अनिल राम व पूर्व विधायक राम नरेश यादव ने संयुक्त रूप से शिलान्यास किया। कार्यक्रम में विधायक गायत्री देवी ने कहा कि यह पथ अररिया से मढिया तक बनेगा जिसकी लंबाई 5.5 किलोमीटर है और लागत 3 करोड़ 51 लाख है।
कार्यक्रम में ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार साह सहायक अभियंता प्रियरंजन दास, प्रोफेसर सीताराम साह मुखिया देवेन्द्र राम जय नारायण राय, बीरेंद्र यादव, पूर्व मुखिया विनोद राय, बैजू साह, मिथलेश यादव, शम्भु साह, राजेश साह, सुरेश पटेल, अजय राय, उपेन्द्र यादव, लालबाबू दास, वीरेंद्र कुमार महतो, जगत कुमार, राम छविला मुखिया, वीरेंद्र राम सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
0 Comments