(प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) 20/01/2023 को प्रखंड संसाधन केंद्र चोरौत में सबल 2 मॉड्यूल आधारित एक दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण के तीसरे दिन विद्यालयों के प्रधानाध्यपक / वर्ग शिक्षक और गंभीर/अति गंभीर दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों को प्रशिक्षण दिया गया जिसमे कुल 40 प्रतिभागी ने भाग लिया प्रशिक्षक अवधेश कुमार त्रिपाठी के द्वारा समावेशी की अवधारणा, दिव्यांगता के प्रकार और पहचान, दिव्यांग बच्चों के लिए प्रधानाध्यापक की भूमिका, वर्ग शिक्षक की भूमिका तथा अभिभावक की भूमिका के बारे में जानकारी दी गई जिससे दिव्यांग बच्चों को शिक्षा और समाज की मुख्य धारा में जोड़ा जा सके | सभी को सरकार द्वारा और बिहार शिक्षा परियोजना द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी प्रदान की गई प्रशिक्षक सुरजीत सरकार,मनोज कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
0 Comments