Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

सीतामढ़ी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी सात अपराधी पिस्टल व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार।

 सीतामढ़ी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी सात अपराधी पिस्टल व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार



सीतामढ़ी ( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर)  पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी सुप्पी थाना अध्यक्ष , सशस्त्र बल एवं अन्य पदाधिकारीयों के साथ एक टीम गठित कर। गुप्त सूचना मिलने के अनुसार विशेष अभियान के तहत कुछ अपराधियों द्वारा बसंत खुर्द के बसवारी में अपराध की योजना बना रहे इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश में खुर्द स्थित वसंत वाडी के पास पहुंचे तो अपराधियों द्वारा पुलिस को देखकर इधर-उधर भागने का प्रयास करने लगा परंतु पुलिस बल द्वारा घेराबंदी कर सभी 7 अपराधियों को पकड़ लिया गया पकड़ाई व्यक्तियों को तलाशी के क्रम में उसके पास से अग्निहोत्र गोली ,चाकू ,मोटरसाइकिल बरामद किया गया ।पकराए व्यक्ति से पूछताछ के क्रम में बताया गया कि यह लोग इकट्ठा होकर अपराध हत्या की योजना बना रहे थे ।इस संबंध में सुप्पी थाना कांड संख्या 8 /23 धारा 399 402 414 भा.द.वि.।एवं 25 ए-बी 126 /35 अमर्स दर्ज किया गया गिरफ्तार किया गया। वही सुप्पी थाना कांड संख्या 130/19 धारा 307/120बी34भा.द.वि. अपराधी का पहचान मोनू  सिंह पिता शंकर सिंह ,प्रशांत कुमार पिता उमाशंकर रावत ,अमित कुमार पिता राजू साह, राजू कुमार उर्फ राज कुमार पिता स्व० छकोड़ी सिंह ,शत्रुघ्न मंडल पिता रामनाथ मंडल, सुंदरम आनंद पिता सतीश कुमार , यह सभी अस्थानी है बसंत खुर्द में सभी बसंत खुर्द कांड क्षेत्र संख्या के स्थाई निवासी है एवं विकास यादव पिता श्रीराम राय ग्राम परमानंदपुर थाना डुमरा के स्थाई निवासी है।

गिरफ्तार मोनू सिंह शंकर सिंह का अपराधिक इतिहास सूफी थाना कांड संख्या 28 बटा 19 धारा 341 323 324 342 307 399 353 333 402

गिरफ्तार अभियुक्त प्रशांत कुमार पिता उमाशंकर रावत का अपराधिक इतिहास थाना कांड संख्या 89 उन्नीस धारा 414 मां.द.वि.

गिरफ्तार अभियुक्त राजा कुमार उर्फ राज कुमार पिता चकोरी सिंह का अपराधिक इतिहास सूफी थाना कांड संख्या 89 /19 20 धारा 341 323 456 354 504 506 34 भादवी एवं 8 / 10 पैक्सो एक्ट।

छापेमारी टीम में शामिल सदस्यों पुलिस अवर निरीक्षक गोवर्धन प्रसाद थाना अध्यक्ष पुलिस उपनिरीक्षक राम नारायण प्रसाद थाना सुप्पी पुलिस अवर निरीक्षक सुभाष मुखिया प्रभारी डी. आई. यू. सीतामढ़ी अन्य सशस्त्र पुलिस बल

Post a Comment

0 Comments