भारी मात्रा में देशी शराब एवं शराब बनाने वाला उपकरण बरामद
बख्तियारपुर / बाढ़ ( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) । एक तरफ बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार राज्य में पूर्णतः शराबबंदी लागू कर इसे एक क्रांति के रूप में देख रहे हैं तथा इसे सरकार की बड़ी कामयाबी बताते हैं, दूसरी ओर आए दिन संपूर्ण बिहार से बड़ी मात्रा में शराब के साथ-साथ शराब बनाने में प्रयुक्त कच्चे माल की बरामदगी हो रही है जो सरकार की कथनी और करनी पर सवाल खड़े कर रहे हैं । ताजा मामला बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सतभैया एवं चिंड़ैंया दियारा क्षेत्र का है, जहां पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी हैं, नाव तथा ड्रोन की सहायता से की गई छापेमारी में भारी मात्रा में देशी शराब तथा शराब बनाने में प्रयुक्त उपकरण बरामद हुए हैं । पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सतभैया तथा चिरैया दियारा में बड़ी कार्रवाई की है । इस कार्रवाई में पुलिस ने 40 प्लास्टिक ड्रम, 10 लोहे के ड्रम तथा 25 टीन के ड्रम में रखे देशी शराब बरामद किए हैं, इसके अलावा नौ क्विंटल महुआ के साथ - साथ भारी मात्रा में गुड़ भी बरामद किए हैं । पुलिस ने 180 लीटर बोतल बंद शराब भी बरामद किया है। गौरतलब है कि इतनी भारी मात्रा में शराब की बरामदगी से एक ओर जहां प्रशासन के होश उड़े हुए हैं, वहीं दूसरी ओर शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है । स्थानीय लोगों ने बताया कि दियारा क्षेत्र में शराब उद्योग के रूप में फल फूल रहा है तथा दर्जनों स्थानों पर शराब के कारोबार चल रहे हैं ।
0 Comments