Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

बेला में दो नेपाली युवक का हत्या कर शव ज़मीन में दफनाया, पुलिस ने शव को किया बरामद, चार संदिग्ध हिरासत में...


सीतामढ़ी: ( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर)


परिहार प्रखण्ड अन्तर्गत बेला थाना क्षेत्र स्थित परसा गांव में बीते शनिवार को देर रात्रि में निजी जमीन में दो शव ज़मीन में दफनाए जानें की सूचना मिली है। प्राप्त सूचना के आलोक में स्थानीय बेला थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को जमीन से निकलवाकर अपने कब्जे में लेकर पुलिस अधीक्षक को सूचित किया। वहीं, चार लोगों को मामले में संलिप्त होने के संदेह में हिरासत में लिया गया है। आपको बता दें की दोनों मृत युवकों के शव की पहचान  नेपाल के धनुषा ज़िला अन्तर्गत जनकपुर धाम उप महानगरपालिका वार्ड नंबर 8 निवासी 25 वर्षीय रोहित शाह एवम वार्ड 13 निवासी 22 वर्षीय विष्णु शाह के रूप में  की गईं हैं। नेपाली मिडिया के अनुसार बीते 11 जनवरी 2023 के शाम को दोनों का अपहरण  कर लिया गया था। अपहरणकर्ताओ द्वारा 50 लाख नेपाली रूपया फिरौती के रूप में मांगी गई थी। हालांकि बेला थाना प्रभारी ने इस मामले पर कुछ भी बोलने से इनकार किया है। पुलिस को भी आशंका है कि दोनों युवकों के परिजनों से फिरौती की मोटी रकम वसूली करने के लिए हीं पहले अपहरण किया गया। और रकम ना मिलने पर हत्या कर शव को जमीन में दफना दिया गया हो। घटना कि सूचना मिलते हीं मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है । सीतामढ़ी पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर घटना कि जानकारी मिडिया प्रेस को दिया है। सामाचार संप्रेषण तक परिजन घटना स्थल या स्थानीय थाना पर नहीं पहुंच सकें थे।




Post a Comment

0 Comments