(प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर सोनबरसा) प्रखण्ड क्षेत्र इंदरवा पंचायत के दलकावा गांव में शुक्रवार को सैकड़ों आधार कार्ड व विभागीय पत्र पानी भरे गड्ढे में फेंका मिला। लोगों ने आरोप लगाया कि डाककर्मी ने वितरण के बदले सैकड़ों चिट्ठियां एवं आधार कार्ड पानी भरे गड्ढे में फेंक दिए।बताया जाता है कि ग्रामीण जब उक्त पानी भरे गड्ढे में मछली मारने उतरे तो उनके पैर में एक झोला फंसा था। झोला निकालने के बाद उसके अंदर सैकड़ों की संख्या में आधार कार्ड भविष्य निधि पत्र, सैनिक पत्र व अन्य विभागीय पत्र मिले। पत्र, आधार कार्ड इंदरवा पंचायत के दलकवा, सहोरबा, इंदरबा व नरकटिया गांव का था।ग्रामीण वार्ड 6 निवासी रामस्वरूप राय,सुशील कुमार, बिल्टी देवी,भिखारी पासवान, ऊधो मुखिया आदि दर्जनों लोगों ने बताया कि विभिन्न प्रकार के कार्ड आता है लेकिन हम लोग को नहीं मिलता है ।डाक विभाग सोनबरसा के पोस्टमास्टर रामनारायण महतो ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं हैं अगर ऐसी बात है तो इसकी जांच कराई जाएगी।हालांकि अन्य बिंदुओं पर भी जांच कराई जाएगी। जो भी दोषी पाए जाएंगे, उन पर कार्रवाई होगी।वंही मामले को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि दलकवा पोस्ट ऑफिस में प्रतिनियुक्त पोस्टमैन प्रियंका कुमारी के बदले पोस्टमास्टर उनके श्वसुर हरिशंकर राय उर्फ राम ईश्वर राय उनका कार्यभाल संभालते है।वंही हरिशंकर राय ने बताया की बोरा में हम आधार कार्ड रखें थे परन्तु हमने नहीं फेका हैं।उसमें जो आधार है वह नेपाल के लोगों का हैं या जो मोबाइल नंबर दर्ज हैं उसपर संपर्क नहीं हो पाया हैं।
0 Comments