Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

शिक्षकों के वर्षों से लंबित समस्या के समाधान हेतु माननीय विधायक श्री मुकेश कुमार यादव जी का सराहनीय योगदान रहा- संघ ने किया धन्यवाद


 पंचायतीराज संस्थानों में कार्यरत शिक्षकों का लंबित बकाया राशि (नव प्रशिक्षित शिक्षकों के अंतर राशि व 15 %वेतन वृद्धि का अंतर राशि) को लेकर प्रारम्भिक शिक्षक कल्याण संघ, बिहार प्रदेश द्वारा किये गए सतत व सार्थक प्रयास को अंततः मिली सफलता ...!!  

--------------------------------------------

शिक्षकों के वर्षों से लंबित समस्या के समाधान हेतु माननीय विधायक श्री मुकेश कुमार यादव जी का सराहनीय योगदान रहा । संघ की प्रदेश कमिटी की ओर से माननीय विधायक जी का सहृदय धन्यवाद व कोटिशः आभार ....!!

----------------------------------------------

【 संघ द्वारा इस मुद्दे पर 8 बार माननीय मुख्यमंत्री , माननीय शिक्षामंत्री , शिक्षा विभाग के अधिकारियों को संज्ञान में दिया गया 】

【 संघ के पहल पर माननीय विधायक श्री मुकेश कुमार यादव जी द्वारा भी बिहार विधान सभा में दो बार प्रश्न किया गया । 】

      •••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••

                     ■ ■  वर्ष 2021 ■ ■

◆     शिक्षक अस्मिता बचाओ अभियान समिति जो अब प्रारम्भिक शिक्षक कल्याण संघ के रूप में कार्य कर रही है ....  के पत्रांक - 11 ,दिनांक 11 अक्टूबर 2021 को माननीय मुख्यमंत्री जी , माननीय शिक्षा मंत्री जी , अपर मुख्य सचिव , निदेशक , प्राथमिक शिक्षा , बिहार व राज्य परियोजना निदेशक ,बिहार शिक्षा परियोजना परिषद से मांग की गयी थी 

   ■  ■  वर्ष 2022  ■■

◆    पुनः पत्रांक - 06 , दिनांक -25 फरवरी 2022 को को माननीय मुख्यमंत्री जी , माननीय शिक्षा मंत्री जी , अपर मुख्य सचिव , निदेशक , प्राथमिक शिक्षा , बिहार व राज्य परियोजना निदेशक ,बिहार शिक्षा परियोजना परिषद से मांग की गयी थी । 

■     प्रारम्भिक शिक्षक कल्याण संघ , बिहार के पहल पर माननीय विधायक श्री मुकेश कुमार यादव जी द्वारा पिछले वर्ष बजट सत्र में तारांकित प्रश्न संख्या - 90 के माध्यम से प्रश्न उठाया गया था । 

        ●     जिसके आलोक में निदेशक , प्राथमिक शिक्षा बिहार श्री रवि प्रकाश जी के पत्रांक - 203 , दिनांक -3 मार्च 2022 द्वारा सभी जिलों से अंतर राशि की गणना करते हुए मांग पत्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया ।

        ●     पुनः माननीय विधायक जी के प्रश्न का जबाब उप सचिव , शिक्षा विभाग के ज्ञापांक - 276, दिनांक -14 मार्च 2022 द्वारा वस्तुस्थिति की जानकारी देते हुए राज्य सरकार द्वारा 8483.79 करोड़ की राशि का बजटीय उपबन्ध करने तथा क्रमिक रूप से अंतर वेतन भुगतान की जा रही है । इसी क्रम में विभाग द्वारा सीतामढ़ी जिले के नवप्रशिक्षित शिक्षकों के अंतर राशि भुगतान हेतु अतिरिक्त आवंटन की राशि उपलब्ध करायी थी जिससे यहाँ के शिक्षकों का भुगतान पिछले वर्ष ही हो गया था । सिर्फ 15 % वेतन वृद्धि वाला बकाया रह गया था ।

    ◆ 25 अप्रैल 2022 के बाद प्रारम्भिक शिक्षक कल्याण संघ , बिहार प्रदेश के गठन के बाद संघ की ओर से पत्रांक -07 एवं 10 , दिनांक - 18 मई 2022 को माननीय मुख्यमंत्री जी , माननीय शिक्षा मंत्री जी , अपर मुख्य सचिव , निदेशक , प्राथमिक शिक्षा , बिहार व राज्य परियोजना निदेशक ,बिहार शिक्षा परियोजना परिषद से मांग की गयी थी ।

                 दिनांक 18 मई 2022 को संघ की ओर से एक प्रतिनिधिमंडल  बिहार शिक्षा परियोजना के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी असगर अली जी से मिल कर इस मुद्दे पर विस्तार से बातचीत की । हमलोगों के पहल पर ही 20 मई 2022 को राज्य परियोजना निदेशक , बिहार शिक्षा परियोजना परिषद , पटना के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी असगर अली जी द्वारा  जिलों से अंतर राशि के लिए मांग पत्र देने का पत्र जारी किया गया था ।

            ◆  पुनः संघ की ओर से पत्रांक - 22 , दिनांक - 18 अक्टूबर 2022 को माननीय मुख्यमंत्री जी , माननीय शिक्षा मंत्री जी , अपर मुख्य सचिव , निदेशक , प्राथमिक शिक्षा ,बिहार से मांग की गयी थी ।

◆  18 नवम्बर 2022 को पटना स्थित सचिवालय में संघ के पत्रांक 26 , दिनांक - 18 नवम्बर 22 द्वारा राज्यकर्मी का दर्जा सहितअन्य मांगों की ओर ध्यान आकृष्ट कराया गया था । जिसमें बकाया अंतर राशि के मुद्दे को 4 नम्बर पर सूचीबद्ध किया गया था ।

                        ■  ■  वर्ष 2023  ■■


   ◆◆◆◆  आखिरी प्रयास  ◆◆◆◆


शिक्षा विभाग के उप सचिव के पत्रांक - 61 , दिनांक -13 सितम्बर 2022 एवं संयुक्त सचिव के पत्रांक- 126 , दिनांक- 2 जनवरी 2023 द्वारा क्रमशः दो बार ... 21 अरब , 31 करोड़ ,43लाख, 48 हजार , 158 रुपए की स्वीकृति व विमुक्ति के बावजूद भी राशि अटकी हुयी थी ......

              प्रारम्भिक शिक्षक कल्याण संघ , बिहार प्रदेश की ओर से पत्रांक -03, दिनांक - 07 फरवरी 2023 को माननीय मुख्यमंत्री जी , माननीय शिक्षा मंत्री जी , अपर मुख्य सचिव , निदेशक , प्राथमिक शिक्षा , बिहार व राज्य परियोजना निदेशक ,बिहार शिक्षा परियोजना परिषद से मांग की गयी थी ।

■   पुनः  प्रारम्भिक शिक्षक कल्याण संघ , बिहार के पहल पर माननीय विधायक श्री मुकेश कुमार यादव जी द्वारा आगामी 27 फरवरी से शुरू होने वाले बजट सत्र के लिए अल्पसूचित  प्रश्न संख्या - 462 के माध्यम से इस मुद्दे को उठाने के बाद ........ शिक्षा विभाग की निद्रा टूटी और महीनों से अटकी फाईल तेजी से दौड़ते हुए राज्य परियोजना कार्यालय पहुँच गयी जहां से आज सभी जिलों को भुगतान हेतु आवंटित कर दी गयी है । 

धन्यवाद ।

शशि रंजन सुमन 

प्रदेश अध्यक्ष 

प्रारम्भिक शिक्षक कल्याण संघ , बिहार प्रदेश ।



Post a Comment

0 Comments