(प्राइम न्यूज़ ब्यूरो: एसपी यादव): सीतामढ़ी शहर के रेलवे स्टेशन रोड में एक ही समुदाय के दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई। आसपास के लोग बताते है कि आपस में ही किसी बात को लेकर बहस हुई। देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग आग बबूला हो गये और मारपीट करने लगे।दोनों पक्षों के लोगों ने एक – दूसरे पर ईंट-पत्थर बरसाये। इसमें एक व्यक्ति का सिर फट गया जबकि कई घायल हुए हैं। घटना की सूचना पर मेहसौल ओपी समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देख दोनों पक्ष शांत हो गये।वहीं, इस मामले पर मेयर रौनक जहां के पति आरिफ हुसैन ने दोनों पक्षों के बीच सुलह कराई जिसके बाद मामला शांत हुआ। घटना के संबंध में पुलिस को किसी ने प्राथमिकी के लिए आवेदन नहीं दिया है।।।।।
0 Comments