Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

बाजपट्टी में सरकारी विद्यालयों से हो रही चावल चोरी

बाजपट्टी : थाना क्षेत्र के मधुरापुर पंचायत क्षेत्र संधवारा मंडल टोल प्राथमिक विद्यालय में सोमवार की रात 14 बोरी चावल चोरी हो गई. विद्यालय के प्रधान शिक्षक रमन कुमार ने बताया कि पहले ताला तोड़ने का प्रयास किया गया है. जबकि ताला ना टूटने पर खिड़की को तोड़कर चावल ले जाया गया है. उन्होंने इसकी सूचना पंचायत के जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय थाना को दे दी है. खबर लिखे जाने तक आवेदन की प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई थी.
बाजपट्टी : थाना क्षेत्र के प्रावि मधुरापुर पूर्वी टोला स्थित सरकारी विद्यालय से रविवार की देर रात चावल की चोरी हो गई. प्रधानाध्यापक नवीन कुमार यादव ने बताया कि सोमवार की सुबह जब सबसे पहले रसोईया आई तो उसने देखा कि रसोई घर का ताला टूटा हुआ है तथा वहां रखा हुआ चावल जगह पर नहीं है. इसके बाद वहां के बर्तन भी गायब हैं. उन्होंने बताया कि 12 बोरी चावल बचा हुआ था जो चोर चुरा कर ले गए. इस विषय पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं पुलिस को सूचना दे दी गई है. खबर लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी.


बाजपट्टी : थानाक्षेत्र के बाचोपट्टी नरहा पंचायत के मध्य विद्यालय नरहा में सोमवार की रात चोर द्वारा ऑफिस का दरवाजा तोड़कर स्टोर रूम में घुसा गया और विद्यालय के मध्याहन भोजन का 44 बोरा चावल अर्थात 22 क्विंटल चोरी कर लिया गया.  

- विद्यालय का अगला चारदीवारी फांद कर चोर अंदर गया उसके बाद ऑफिस और स्टोर रूम एक साथ होने के कारण ऑफिस का दरवाजा तोड़ा गया. तब स्टोर रूम में जाकर वहां रखा चावल फिर से चारदीवारी से पार करके सड़क पर ले जाया गया और चोर द्वारा चोरी की गई. आप देख सकते हैं किस तरह से चारदीवारी से होते हुए सड़क तक चावल को लाया गया है। 
-  इस बाबत प्रधानाध्यापक मो सबाहउद्दीन द्वारा स्थानीय थाने में आवेदन भी दिया गया गौरतलब है कि विद्यालय होली के कारण शनिवार को पढ़ाकर बंद हो गया था. चोरी की सूचना सबसे पहले उसी विद्यालय के शिक्षक राम इकबाल राय को ग्रामीणों द्वारा दी गई. उन्होंने बताया कि आवेदन सोमवार को देने के बाद से पुलिस गुरुवार तक नही आयी थी न प्राथमिकी दर्ज हुई थी.


- जानकारी दी जाए कि 10 फरवरी की रात महुआइन बाजार पर स्थित जन वितरण प्रणाली के दुकानदार कपिल देव बैठा के दुकान से 117 बोरी चावल चोरी हो चुकी है।  इस की सूचना पुलिस को दी गई थी लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।  पिछले एक महीने में चावल के चोरी की यह दूसरी घटना है। 

मौके पर मुखिया देवन राय, रामु जी, सुमन कुमार सहित अनेको लोग पहुँचे.

Post a Comment

0 Comments