Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

एक दिन में बिजली विभाग बाजपट्टी ने 6 लाख रु बकायेदारों से वसूला - 31 मार्च तक मिशन रहेगा जारी - जेई

( ०प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) 
बाजपट्टी:  बिजली विभाग द्वारा बिल न जमा करने वाले उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा गया. वही बकायेदारों से बकाया राशि भी वसूली गई. यह कार्य पथराही, भीखा, रसलपुर, हरपुरवा सहित आठ गांवो 150 से अधिक कनेक्शन काटा गया.  जहां से छह लाख की बकाया की राशि वसूली गई . टीम में जेई जावेद अशरफ, रंजीत कुमार, कुमार लव, सत्येंद्र कुमार, विजय कुमार साह, अजय भगत, लक्ष्मी नारायण, राकेश कुमार, तनवीर अहमद सहित अनेको लोग मौजूद थे. 
वही जेई जावेद असरफ ने बताया। जिनका भी लाइन काटा गया है वो अपना बकाया भुगतान जल्द से जल्द कर दें। जिस से उनकी सेवाएं जारी रहेगी.
गुरुवार को 33000 kv का काम होने के कारण बिजली भी बाधित रहेगी। 

Post a Comment

0 Comments