Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

सीतामढ़ी में प्रतिबंधित दवा व हथियार बरामद

( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) सुरसंड. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस व एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में रविवार की शाम भिठ्ठाभोड़ स्थित एक इलेक्ट्रोनिक्स दुकान में की गयी छापेमारी में एक लोडेड देसी कट्टा समेत तीन कार्टन प्रतिबंधित नशीली दवा बरामद की गयी. एसडीपीओ पुपरी विनोद कुमार के नेतृत्व में भिट्ठा ओपी से सौ मीटर की दूरी पर स्थित चांदनी इलेक्ट्रोनिक्स नामक दुकान में छापेमारी की गयी. जिसमें एक लोडेड कट्टा, भारी मात्रा में कोडिन युक्त नशीली कफ सिरप, नशीली टिकिया समेत अन्य कई प्रकार की प्रतिबंधित दवाएं बरामद हुआ. छापेमारी के दौरान उक्त दुकान से आर्म्स व नशीली दवा बरामद होते ही दुकान के संचालक श्रीखंडी भिट्ठा गांव निवासी कार्तिकेश झा को गिरफ्तार कर लिया गया. बरामद हथियार व नशीली दवाओं को जब्त कर लिया गया है. संवाद प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी थी. विदित हो कि भिट्ठामोड़ विभिन्न तरह की नशीली दवाओं में कोरेक्स, फैंसीडील व स्पास्मोप्रोक्सिवोन समेत अन्य कई प्रकार की प्रतिबंधित दवाओं के अवैध धंधे के लिये हमेशा से चर्चा में रहा है. नेपाली व स्थानीय युवाओं द्वारा इन नशीली दवाओं का भारी मात्रा में उपयोग किया जाता है. कम पूंजी की लागत में अधिक मुनाफा होने से उत्साहित होकर कई लोग इस अवैध धंधे में संलिप्त हैं. पूर्व में भी ड्रग्स विभाग व पुपरी के तत्कालीन एएसपी सह एसडीपीओ प्रमोद कुमार यादव द्वारा की गयी छापेमारी में प्रतिबंधित दवाओं के साथ कई दुकान संचालक को गिरफ्तार किया गया था.

Post a Comment

0 Comments