Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

बिहार का मामला- फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनवाकर मुखिया बनी महिला को राज्य निर्वाचन आयोग ने किया बर्खास्त

( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर)

मोतिहारी --मोतिहारी में एक मुखिया को गलत तरीके से जन्म प्रमाणपत्र बनवाकर मुखिया बनना महंगा पड़ गया है।

जांच में जन्म प्रमाणपत्र में गड़बड़ी मिलने पर राज्य निर्वाचन आयोग ने मुखिया को बर्खास्त करने का निर्देश दिया है। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में जिला पंचायती राज विभाग ने मुखिया को पदच्युत करने का कार्रवाई किया है।


मामला ढाका प्रखंड के गहाई पंचायत का है। जहाँ निर्वाचित मुखिया ने गलत हलफनामा देकर चुनाव लड़ा था।

बता दें की गलत हलफनामा दायर कर उम्र में गड़बड़ी करने के मामले में दोषी पाकर ढाका प्रखंड के गहई पंचायत की मुखिया रागिनी कुमारी को बिहार राज्य निर्वाचन आयोग ने पद से बर्खास्त करने का आदेश पारित किया है। आदेश के आलोक में मंगलवार को मुखिया को पद मुक्त कर देने का पत्र स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी कर दिया गया।


इस मामले को लेकर गहई पंचायत के विक्रमपुर निवासी मुखिया प्रत्याशी राधा कुमारी पटेल ने राज्य निर्वाचन आयोग एवं उच्च न्यायालय, पटना में परिवाद दायर की थी। जिसकी सुनवाई लंबे समय से चल रही थी.



Post a Comment

0 Comments