Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

प्रारम्भिक शिक्षक कल्याण संघ , बिहार प्रदेश का प्रथम स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया

 


( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) आईएमए हॉल पटना के सभागार में प्रारम्भिक शिक्षक कल्याण संघ , बिहार प्रदेश का प्रथम स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष शशि रंजन सुमन ने किया । संचालन प्रदेश महासचिव आनंद कुमार मिश्रा ने किया । कार्यक्रम मुख्य अथिति विधायक मुकेश कुमार यादव , संजय कुमार गुप्ता ,प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ , एवं प्रदेश कमिटी द्वारा संघ द्वारा प्रकाशित स्मारिका का विमोचन किया गया ।  इस अवसर पर विधायक मुकेश कुमार यादव  व संजय कुमार गुप्ता ने कहा कि  शिक्षकों केसमस्याओं के निदान के लिए महागठबंधन की सरकार पूर्व से वचनबद्ध है । वैसे शिक्षकों के समस्याओं पर कल्याण संघ द्वारा किए गए प्रयासों व पहल पर पूर्व से भी हमलोग गम्भीरता पूर्वक साथ देते आए है और आगे भी साथ देने का आश्वासन दिया । कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने शिक्षकों के हित में संघ द्वारा किये जा रहे संघर्ष की सराहना करते हुए अपनी ओर से हर संभव सहयोग करने का वचन दिया ।

प्रदेश अध्यक्ष शशि रंजन सुमन व महासचिव आनंद कुमार मिश्रा ने संघ के आगामी योजना की जानकारी दी । वही सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी प्रखंड कमिटी के सभी सदस्यों को सर्वाधिक 466 सदस्य बनाने के लिए सम्मानित किया गया ।


 कार्यक्रम को प्रदेश उपाध्यक्ष रवि शंकर राय , कोषाध्यक्ष राज कुमार सिंह , सचिव राजेश्वर कुमार यादव , तिरहुत प्रमंडल प्रभारी एजाज अहमद , जय मंगल सिंह , शैलेन्द्र कुमार , सतीश तिवारी ,अजय कुमार सिंह , सतेंद्र कुमार , प्रवीण रंजन , सावित्री सिंह सहित कई शिक्षक प्रतिनिधि ने सम्बोधित किया ।

( नए सत्र में एडमिशन के लिए कॉल करें 9934 145281) 

Post a Comment

0 Comments