नानपुर( सीतामढ़ी प्राइम न्यूज़) :- रून्नीसैदपुर पुपरी मुख्य सड़क के बीच नानपुर थाना क्षेत्र के कोइली गांव स्थित मध्य विद्यालय कोईली बालक के सामने तेज़ गति से आ रही एक ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार एक युवक को कुचल दिया। जिससे युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना की जानकारी होते ही पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विकास कुमार, रामवृक्ष सहनी व थानाध्यक्ष राकेश रंजन पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचे तथा गंभीर रूप से जख्मी युवक को इलाज के लिए नानपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए मुज़फ्फरपुर एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। जहां युवक को असपताल ले जानें के क्रम में मौत हो गई। मृतक की पहचान कोइली गांव के वार्ड नं 14 निवासी अशोक सहनी के 18वर्षीय पुत्र राज कुमार सहनी के रूप में की गई है।
घटना सुबह लगभग साढ़े दस बजे की है। जब राजकुमार सहनी अपने साथी के साथ अपाची मोटरसाइकिल से आ रहा था। तभी सामने से आ रही ट्रक के सामने संतुलन बिगाड़ा और पीछे बैठा राजकुमार सहनी को ट्रक ने ठोकर मार दिया। पुलिस ने घटनास्थल से ट्रक बीआर 30 जी 5217 ट्रक को जब्त कर लिया। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़ कर भाग निकला। घटना के बाद घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। घटना से आक्रोशित लोगों ने स्कूल के समीप रून्नीसैदपुर पुपरी पथ को बांस बल्ला लगा कर सड़क को जाम कर दिया। जिससे आवागमन बंद हो गया। घटना की जानकारी होते ही थानाध्यक्ष राकेश रंजन, स नी संतोष कुमार सिंह सशस्त्र बलों के साथ पहुंच तथा लोगों को समझा बुझाकर जाम को समाप्त कराया। इस दौरान कई घंटे तक आवागमन बाधित रहा।
थानाध्यक्ष राकेश रंजन ने बताया कि घटनास्थल से घटना में गंभीर रूप से जख्मी युवक को इलाज के लिए मुजफ्फरपुर भेजा गया। जहां रास्ते में ही युवक की मौत हो गई। बताया की मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। ट्रक को जब्त कर लिया गया है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments