Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

बिहार में अगलगी में 30 लाख की संपत्ति राख


 ( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) बैरगनिया: थाना क्षेत्र के पचटकी यदू पंचायत के बराही गांव वार्ड- 6 में गुरुवार को अपराह्नन करीब 3 बजे अचानक हुई अगलगी की घटना मे डेढ़ दर्जन से अधिक घर सहित करीब तीस लाख की सम्पति जलकर खाक हो गयी है।मिली जानकारी के अनुसार बराही गांव वार्ड- 5 निवासी खहेरू पंडित के पुत्र  विनय पंडित के घर में अचानक आग लग गई।पछिया हवा के कारण आग की लपटें बढ़ती गई और विनय पंडित के घर से सटे वार्ड- 6 निवासी विशुन ठाकुर, लक्ष्मण भगत,शिवजी भगत,लक्ष्मी भगत, गोविंद भगत, रामाज्ञा भगत,सुरेंद्र भगत,गजाधर भगत, चंदेश्वर भगत,वीरेंद्र भगत, रामचंद्र भगत, उमेश भगत, योगेंद्र भगत,राजदेव भगत,शिव शंकर भगत, हरिशंकर भगत, राजकिशोर भगत, संतोष भगत, राजेश भगत, आनंद भगत एवं राहुल भगत के घर में आग की लपटे पहुंच गई और उन सबके घर में रखें कपड़ा, बर्तन, पेटी, बक्सा, अनाज, सहित अन्य घरेलू उपयोग की सामग्री  जल कर खाक हो गयी।

अग्निकांड के दौरान ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद कई घण्टे बाद आग पर काबू पाया गया हालांकि घटना की सूचना पर सीतामढ़ी से पहुँची अग्निशामक दस्ता पहुँचकर आग पर पूरी तरह काबू पाने में सफलता प्राप्त की है। घटना में करीब 30 लाख रूपए  से अधिक की संपत्ति नष्ट होने की बात बताई गई है। घटना में गोविंद भगत के घर में गैस सिलेंडर फटा जिससे भयंकर दुर्घटना होते होते बची। घटना में जान माल की कोई क्षति नहीं हुई है। घटना की सूचना पर जिला पार्षद बिंदु देवी के पति एवं प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह,प्रमुख प्रतिनिधि भाई भूषण बिहारी,मुखिया अजीत कुमार, सरपंच मोतीलाल साह सहित कई जनप्रतिनिधि पहुंचकर अग्निपीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाया।

मौके पर सीओ राजीव कुमार भी पहुँचकर घटना का अवलोकन किया।श्री कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवारों को सूचीबद्ध कर उन्हें सरकार द्वारा प्रदत्त सहायता शीघ्र ही उपलब्ध कराया जाएगा।इधर पूर्व विधायक अमित कुमार टुन्ना ने घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार शीघ्र उन्हें सहायता के साथ आवास की सुविधा मयस्सर कराए।

Post a Comment

0 Comments