( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) सोनबरसा कन्हौली थाना क्षेत्र के भालुआहा पंचायत के परसाखुर्द गांव में शुक्रवार कि रात्रि एक घर में अगलगने से नगदी सहित हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गया। गांव के वार्ड संख्या 6 निवासी मोहम्मद अलाउद्दीन की पत्नी रौशन खातून ने सीओ व थाना अध्यक्ष को आवेदन में दिया है की मध्य रात्रि में अचानक आग लगने से दस हजार नगद के साथ घर मे रखा कुर्सी,।पलंग, बर्तन, कपड़ा अनाज सहित हजारो का सम्पत्ति जलकर राख हो गया। सीओ संदीप कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ हुआ जिसकी जांच संबंधित हल्का कर्मचारी को जांच कर रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया गया है रिपोर्ट आने पर नियमानुसार करवाई की जाएगी।
0 Comments