
प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर बोखड़ा:-शुक्रवार को तेज आंधी तूफान के साथ हुई बारिश के दौरान बोखड़ा प्रखंड के महिसौथा गांव में ब्रजपात से दो युवती की मौ*त घटना स्थल पर ही हो गई है।जबकि एक युवती गंभीर रूप से जख्मी हो गई।मृत युवती महिसौथा गांव के वार्ड 15 निवासी चन्देश्वर सहनी के पुत्री संगीता कुमारी उम्र 18 वर्ष एवं जय किशुन सहनी के पुत्री नीतू कुमारी 17 वर्ष बताया गया है।जबकि गंभीर रूप से जख्मी जय किशुन सहनी के ही पुत्री पुनीता कुमारी 20 वर्ष बताया गया है।नीतू अपनी सहोदर बड़ी बहन पुनीता एवं पड़ोस के चन्देश्वर सहनी के पुत्री संगीता के साथ शुक्रवार को दिन के एक बजे महिसौथा गांव के ही डुमरी टोल के पास बटाईदार वाली खेत में गेहूं काटने गई थी।इसी दौरान आंधी तूफान के साथ हुई बारिश से बचने के लिए पास के ही तार के पेड़ के नीचे छुपने चली गई।जहां ब्रजपात से संगीता एवं नीतू की मौत घटना स्थल पर ही हो गई।जबकि नीतू की बड़ी बहन पुनीता गंभीर रूप से जख्मी हो गई। सूचना मिलते ही बोखड़ा पुलिस पिकेट के प्रभारी त्रिपुरारी कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीतामढी भेंज दिया है,जबकि गंभीर रूप से जख्मी पुनीता कुमारी को इलाज के लिए बोखड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती किया गया है।सीओ पुष्पा कुमारी ने भी सूचना मिलते ही राजस्व कर्मचारी राहुल कुमार एवं चितरंजन कुमार को घटना स्थल पर भेंज कर ब्रजपात से मृत एवं जख्मी युवतियों की कागजी प्रक्रिया करवाई है।मृत संजीता दो भाई व एक बहन समेत तीन भाई बहन में सबसे छोटी थी।जबकि नीतू चार भाई बहनों में तीसरे नंबर पर थी।घटना के बाद मृतिका के स्वजनों में कोहराम मच गया।मृतिका के स्वजनों एवं रिस्तेदारों की चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया है।मृतिका बेहद गरीब व मजदूर परिवार की रहने वाली बताया गया है।इधर घटना की सूचना मिलते ही प्रमुख सुधीर कुमार साह, उप प्रमुख राकेश साह, जिला पार्षद नन्द कुमार यादव,पूर्व उप प्रमुख आफताब आलम मिंटू ,मुखिया प्रतिनिधि सह पूर्व मुखिया अखिलेश पटेल,पंचायत समिति रामबाबू यादव,मोहन दास,समाजसेवी गुड्डू यादव, डॉ उदय कुमार सिन्हा, पूर्व सांसद प्रतिनिधि पप्पू यादव, युवा राजद नेता राजू यादव एवं जदयू नेता शंभु प्रसाद सहनी, ललन मंडल,विश्वनाथ साह ने घटना पर गहरा दुःख प्रकट करते मृत युवतियों के स्वजनों को ढांढस बांधते हुए स्थानीय प्रशासन से मृतिका के आश्रितों को सरकारी नियमानुकूल सहायता दिलाने की मांग की है।

0 Comments