( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) बथनाहा - बीते 20 अप्रैल को ग्रामीणों के द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक डीपीओ आइसीडीएस सीतामढ़ी कवि प्रिया के आदेशानुसार सीडीपीओ बथनाहा कुसुम कुमारी ने आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 220 का निरीक्षण किया। जहां सहायिका सविता कुमारी उपस्थित रहीं । वहीं सेविका मंजू देवी अनुपस्थित रही। जिसको लेकर सीडीपीओ बथनाहा ने रोष व्यक्त करते हुए। सेविका मंजू देवी की गैरजिम्मेदाराना हरकत को लेकर डीपीओ आइसीडीएस सीतामढ़ी को अपना निरीक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। वहीं बताया कि बीते 29 मार्च को सेविका व सहायिका को हुए विवाद को लेकर आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 220 को स्थानांतरित कर मध्य विद्यालय बखरी में स्थानांतरित कर दिया गया था। तबसे सेविका उक्त केंद्र पर लगातार अनुपस्थित है। वहीं अपने निजी आवास पर ही विभागीय आदेश की अवहेलना केंद्र संचालित कर रही है। वहीं सीडीपीओ ने बताया कि पूर्व में पर्यवेक्षिका नेहा कुमारी द्वारा भी निरीक्षण किया गया था। जिसमें सेविका मंजू देवी केंद्र से अनुपस्थित रही ।
क्या कहती है डीपीओ
डीपीओ आइसीडीएस सीतामढ़ी कवि प्रिया ने बताया कि विभागीय आदेश के बावजूद केंद्र को अवैध रुप से संचालित करना नियम के विरुद्ध है। सेविका के इस कृत्य के लिए चयन मुक्त की कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments