Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

बाजपट्टी में अगलगी की घटना से लाखों की संपत्ति का नुकसान

 


( Prime News reporter) बाजपट्टी:  प्रखंड के दो अलग-अलग इलाकों में अगलगी की घटना हुई जिसमें लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई. दरअसल बाजपट्टी प्रखंड के पिपराढ़ी वार्ड 11 पंचायत के फरुवा भवानी गांव में अचानक तीन लोगों के फुस घर में आग लग गई.आग लगने से घर में रखे हुए अनाज, जलावन, बिछावन, पलंग, समेत अन्य सामान जलकर राख हो गई ।

गृह स्वामी अशोक कापड़ ,संतोष कापड़ ,अवध कापड़ ने बताया कि सोमवार की दोपहर  लकड़ी के चूल्हे पर खाना बन रहा था. इसी दौरान तेज हवा के कारण घर में आग लग गई. घर में रखे हुए सभी सामान जलकर राख हो गई. ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया. वही इसकी सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची तब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था. इसको ले सीओ भोगेन्द्र यादव को आवेदन दिया गया है. यह जानकारी पंचायत के मुखिया ललित कापड ने दी . मौके पर कपीन्द्र मंडल, संतोष कुमार, पंकज कुमार जांच पर आए.


- वहीं दूसरी ओर लोकनाथपुर गांव में अचानक आग लग गई . इस दौरान राम श्रेष्ठ भंडारी के फूस के घर में आग लग गई. जिसमें हजारों की संपत्ति का नुकसान हुआ है. 

Post a Comment

0 Comments