रणधीर कुमार ( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर)
बेखौफ अपराधियों ने सोमवार की अहले सुबह बैरगनिया थाना क्षेत्र फुलवरिया घाट के समीप एक बाइक सवार को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया जख्मी युवक की पहचान बैरगनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बखरी गांव निवासी स्वयंवर रावत के सचिन के रूप बताया जा रहा है। स्थानीय ग्रामीण व परिजनों के सहयोग से इलाज के लिए उसे शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया ।अपराधियों ने युवक के बाएं हाथ में गोली मारी है युवा के गोली लगने की सूचना पर नगर थाना पुलिस बल अस्पताल पहुंच जानकारी प्राप्त किया। जख्मी युवक ने बताया कि वह बहन की रिश्तेदारी की बात कर बाइक से वापस घर लौट रहा था। इसी क्रम में फुलवरिया घाट पर से बैरगनिया जाने वाली रोड में बाइक सवार अपराधियों ने बिना कुछ कहे गोली मार दिया। हालांकि युवक ने लूटपाट से इनकार किया है ।अपराधियों ने पीछे से गोली मारी है गोली लगते ही सचिन कुछ दूर जाकर गिर गया ।तथा आसपास के लोगों ने इनको परिजनों तक सूचना देने का काम किया।
0 Comments