Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

समर कैम्प के लिये 20 मई तक बच्चो को चिन्हित कर सूची करे जमा--बीईओ


 ( Prime news reporter) बाजपट्टी, गर्मी छुट्टी में चलने वाले समर कैम्प को लिये सभी मध्य विद्यालय के  एक प्रधानाध्यापक एवं सहायक को समर कैंप के लिए कक्षा 6 और 7 के बच्चो का मूल्यांकन को लेकर प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन   मध्य विद्यालय मधुबन में किया गया, जिसकी अध्यक्षता बीईओ पुनम कुमारी ने किया। कार्यशाला में प्रशिक्षक के रूप में प्रथम के जिला समन्वयक जंगबहादुर सहनी , मनोज कुमार, जय किशोर कुमार ने समर कैंप प्लानिंग पर असर रिपोर्ट के माध्यम से चर्चा शुरू किया। पिछले समर कैंप का अनुभव भी साझा किया गया । विशेष रूप से बच्चो के मूल्यांकन को लेकर असर टूल पर फोकस किया गया और बच्चे के मूल्यांकन को लेकर बिंदुबार सभी पहलू पर बातचीत किया गया जिससे बच्चो का मूल्यांकन सही से हो और नियमाकुल विधि आधारित हो इस बात का भी ध्यान में रख कर बातचीत किया गया ।ताकि सभी बच्चों का बुनियादी दक्षता भाषा का सही स्तर का पता लग सके और डाटा संधारण को लेकर चाइल्ड वाइज फॉर्मेट में संधारण विद्यालय वार समेकन कर गूगल सीट पर करने का निर्देश दिया गया।

Post a Comment

0 Comments