Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

सीतामढ़ी में कांग्रेस नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका यौन शोषण के आरोपी बृज भूषण शरण सिंह को तुरंत हो गिरफ्तारी : शम्स शाहनवाज

महिला पहलवानों का अपमान, नहीं सहेगा हिन्दुस्तान

सीतामढ़ी में कांग्रेस नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका

यौन शोषण के आरोपी बृज भूषण शरण सिंह को तुरंत हो गिरफ्तारी : शम्स शाहनवाज


देश की आन, बान और शान पहलवान बेटियों की मर्यादा की रक्षा, उनके समर्थन एवं महिला विरोधी केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ स्थानीय मेहसौल चौक पर सीतामढ़ी जिला कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश प्रतिनिधि मो. शम्स शाहनवाज के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया। प्रदर्शनकारी महिला पहलवानों का अपमान, नहीं सहेगा हिन्दुस्तान, भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह को तुरंत गिरफ्तार करो का नारा लगा रहे थे। 


प्रदेश प्रतिनिधि शम्स शाहनवाज ने कहा कि मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करने वाली महिला पहलवानों का यौन शोषण करने वाले भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने की बजाए गृह मंत्री अमित शाह की दिल्ली पुलिस धरने पर बैठे पहलवानों और उनका समर्थन करने वाले छात्रों पर लाठीचार्ज कर रही है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज में भाजपा नेताओं को खुलेआम महिलाओं के यौन शोषण और अपमान की छूट मिली हुई है। महिला पहलवानों का आरोप है कि दिल्ली पुलिस ने उनके साथ गाली गलौज और बदतमीजी की। आखिर महिला कल्याण मंत्री स्मृति ईरानी कहां हैं? महिला आयोग क्यों खामोश है? 


पहलवानों ने आरोप लगाया है कि भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने सिर्फ उनका ही नहीं, नाबालिग समेत कई और पहलवानों को अपना शिकार बनाया है। बृजभूषण के खिलाफ धरने पर बैठने वाले पहलवानों में ओलंपिक मेडल विजेता बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक के अलावा विनेश फोगाट मुख्य रूप से हैं। विनेश ने भी कई अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में भारत के लिए मेडल जीते हैं। 


विरोध-प्रदर्शन में जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुशवाहा, प्रमोद कुमार नील, सेराज अहमद, अजय यादव, राजीव कुशवाहा,  दिलकश खान, रंजीत कुमार गुप्ता, मो.महताब, मो.शब्बीर राजा, फहीम, मोहसिन, सिया राम मंडल, अरुण कुमार वर्मा, निखिल कुमार, मो. साबिर, दिनेश कुमार, शकील, मो. कफील, हरेंद्र ठाकुर आदि मुख्य रूप से शामिल हुए।


Post a Comment

0 Comments