Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

बंगाल के जख्मी युवक को सीतामढ़ी नानपुर में पाया गया..

 


( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) नानपुर:- थाना क्षेत्र के गौरी चट्टी के समीप एक व्यक्ति अपना हाथ एवं गर्दन काटकर जख्मी पड़ा हुआ था ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाना को दी सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष राजदेव प्रसाद व सअनि आरपी यादव ससस्त्र बलों के साथ पहुंचकर जख्मी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपुर में लाया जहां उसका प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल सीतामढ़ी रेफर कर दिया गया। घायल व्यक्ति का पहचान उमेश पिता रामप्रसाद कोलकाता वेस्ट बंगाल का निवासी है ।यह घटना कैसे घटी और वह यहां पर कैसे आया इसके बारे में किसी को कोइ जनकारी नही है।लोगो को आश्चर्य हो रहा है कि जख्मीआखिर उसने अपना हाथ और गर्दन छुरी से कैसे काटा।

Post a Comment

0 Comments