( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर )रीगा थाना क्षेत्र अंतर्गत पान मसाला व्यवसाई जितेंद्र कुमार शाह पिता हरीश चंद्र शाह ग्राम बुधवारा स्थानीय थाना क्षेत्र के मोबाइल पर एक अज्ञात मोबाइल से फोन करके 15 लाख रुपए का रंगदारी मांग किया तथा रंगदारी नहीं देने पर उसके भाई दिलीप कुमार प्रसाद को हत्या करने की धमकी दिया था ।जिस संबंध में जितेंद्र कुमार साह के भाई दिलीप कुमार प्रसाद के द्वारा स्थानीय थाना क्षेत्र में ब्यान दर्ज करवाया धारा 386 /387 भारतीय दंड संहिता के आधार पर दर्ज किया गया ।
कांड प्रतिवेदन होने के पश्चात पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुबोध कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया ।रंगदारी मांगने वाले अज्ञात मोबाइल नंबर का तकनीकी अनुसंधान करते हुए मोबाइल धारक का पहचान अमर कुमार उम्र 23 वर्ष पिता सुरेंद्र महतो स्थानीय थाना क्षेत्र का ग्राम रामनगर का स्थाई निवासी को रंगदारी में प्रयुक्त मोबाइल सिम के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि रंगदारी में प्रयुक्त किया गया मोबाइल सीम उसके दूसरा साथी निवेश कुमार उम्र 24 वर्ष पिता राम विनय महतो स्थानीय थाना क्षेत्र बेला सवाजपुर ग्राम का स्थानीय निवासी द्वारा प्राप्त कराया गया था। जिसके बाद गांव के बगल का पान मसाला के व्यापारी जितेंद्र कुमार प्रसाद से दोनों मिलकर 15 लाख रुपए का रंगदारी की मांग किया था और नहीं देने पर हत्या करने की धमकी दिए थे।
छापामारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी-
पुलिस निरीक्षक नौलेश कुमार आजाद प्रभारी डी.आई.यू.सीतामढ़ी, पुलिस अवर निरीक्षक राम इकबाल प्रसाद थाना अध्यक्ष रीगा, पुलिस अवर निरीक्षक मनीष कुमार रीगा थाना पुलिस अवर निरीक्षक सुबोध कुमार तकनीकी शाखा पदाधिकारी। इस घटना की जानकारी सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी।
0 Comments