Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

दिघी गांव में दवंगो ने बगान से लीची तोड़ते हुए बच्चे को पकड़े जाने पर पीट-पीटकर कर दिया हत्या।


 ( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) बथनाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत  दिघी गांव में दो नाबालिग लड़के लीची  तोड़ते हुए बगान  में ही पकड़ा गया जिसको लेकर कुछ लोगो ने दो लड़को को बेरहमी से पिटाई कर दिया जिसे एक कि मौत घटना स्थल पर ही हो गई वही एक  लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया।मृतक की पहचान स्तानीय निवासी नागेंद्र गाई के 12 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार एवं घायलों में भुनेश्वर गाई के 10 वर्षीय पुत्र गुड्डू कुमार के रूप में की गई हैं।घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने दलबल के साथ पहुचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया वही घायल को इलाज के लिए भर्ती कराया जहां चिकित्सकों के प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया।स्वजनों ने उसे शहर स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया जहां आईसीयू में  इलाज जारी है।घटना के बावत मृतक के पिता नागेंद्र गाई के बयान पर रविवार को स्थानीय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।

जिसमें गांव के ही मुकुल बैठा ,नेक मोहम्मद सहित पांच को नामजद करते हुए लीची तोड़ने के आरोप में नामजद आरोपी यो द्वारा बेरहमी से पिटाई कर मौत के घाट उतार दिया।तथा साक्ष्य मिटाने की नीयत गांव के सरेह में फेंक दिया था।घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि शनिवार की शाम  दीपक अपने अन्य पांच साथियों के साथ गांव के समीप मकुल बैठा के लीची के पेड़ पर चढ़कर दीपक और गुड्डू लीची तोड़ रहा था।इसी दौरान मकुल बैठा ,नेक मोहम्मद अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर दौड़े भागे लीची के समीप आया जिसे देखकर अन्य बच्चे भाग निकला पर दीपक और गुड्डू पकड़ा गया । इस घटना से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है।वही स्वजनों को रो-रोकर बुरा हाल है।घटना को लेकर स्थिति की नजाकत को देखते स्थानीय पुलिस कैम्प कर रही है।

Post a Comment

0 Comments