(प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर)
दिनांक - 22.05.23 को थानाध्यक्ष पु०अ०नि० लईक अहमद मेजरगंज थाना को Social Media Facebook App पर एवं सामाचार पत्र में पाँच युवकों को हथियार के साथ स्लोगन लिखकर की "हम मेजरगंज वाले है, घर से उठा कर ले जाएगे" अंकित किया हुआ फोटो वायरल होने की सूचना प्राप्त हुई। थानाध्यक्ष के द्वारा स्थानीय चौकीदार के माध्यम से वायरल फोटो में दिख रहे युवक का सत्यापन किया गया। सत्यापन के कम में वायरल फोटो में दिख रहे युवक की पहचान 1. कैफ रजा पिता मो० हारूल साफी सा० हटा टोला मेजरगंज 2. जुनैद अंसारी 3. तौकीर अंसारी दोनों पिता जहूर मिस्त्री दोनो सा० कुआरी मदन टोला 4. खुशनूर आलम पिता इमामुद्दीन मंसुरी सा० पुरानी बजार मेंजरगंज एवं 5. साहिल आलम पिता मुमताज मियाँ सा० हटा टोला सभी थाना मेजरगंज जिला सीतामढ़ी के रूप में किया गया।
थानाध्यक्ष के द्वारा इस बात की जानकारी वरीय पदाधिकारी को दिया गया। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश के आलोक में सुबोध कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर सीतामढ़ी के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल के द्वारा वायरल फोटो में सत्यापन किए गए युवक के घर पर छापामारी किया गया तो छापामारी के कम में 1. खुशनूर आलम पिता इमामुद्दीन मंसुरी सा० पुरानी बजार भेंजरगंज 2. साहिल आलम पिता मुमताज मियाँ सा० हटा टोला एवं 3. तौकीर अंसारी पिता जहूर मिस्त्री सा० कुआरी मदन टोला थाना मेजरगंज को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार उपरान्त तालाशी के कम में तौकीर अंसारी के पास से एक लोडेड देशी कट्टा तथा पैकेट से एक जिंदा कारतुस एवं मोबाईल फोन बरामद कर जप्त किया गया है। गिरफ्तार तीनों युवक से पूछताछ में अपने अन्य दोनों साथी 1. कैफ रजा एवं 2. जुनैद अंसारी के साथ मिलकर पकड़े गए देशी कट्टा के साथ फोटो शूट कर वायरल करने की बात स्वीकार किया गया है। तत्पश्चात इस संबंध में मेजरगंज थाना में सुसंगत धाराओं में कांड दर्ज करते हुए शेष 02 अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु छापामारी किया जा रहा है। तत्पश्चात शेष 02 अभियुक्तों के गिरफ्तारी का प्रयास जारी है।
गिरफ्तार अपराधी का नाम-पताः-
1.. खुशनूर आलम पिता इमामुद्दीन मंसुरी सा० पुरानी बजार मेंजरगंज
2. साहिल आलम पिता मुमताज मियाँ सा० हटा टोला
3. तौकीर अंसारी पिता जहूर मिस्त्री दोनो सा० कुआरी मदन
बरामद सामान की विवरणी:-
1. लोडेड देशी कट्टा - 01
2. जिन्दा कारतूस 8 एम0एम0 का - 02
3. मोबाईल फोन-02
अपराधिक इतिहास:-
1. खुशनूर आलम पिता इसामुद्दीन मंसूरी सा० पुरानी बजार भेंजरगंज
मेजरगंज थाना कांड संख्या-16 / 23 दिनांक-23.01.23 धारा-30ए बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम-2018
छापामारी टीम में शामिल सदस्यों के नाम:-
1. पु०अ०नि० लईक अहमद थानाध्यक्ष मेजरगंज थाना ।
2. परि०पु०अ०नि० रविकांत कुमार
3. बी०एम०पी० हव० मुकेश कुमार
4. म० सि0 / 163 रूबी कुमारी
5. म0सि0 / 340 स्वीटी कुमारी
0 Comments