
( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के उपलक्ष में भाजपा एक एक कार्यकर्ता पंचायत बूथ स्तर तक जन जन तक पहुंचने का काम करते हुए ये बताने का काम करेंगे की भाजपा सरकार माननीय प्रधानमंत्री के रूप में गरीबों दलितों पिक्षरो किसान युवा सामान्य वर्ग के लिए दर्जनों योजनाओं के माध्यम से लाभ पहुंचाने का काम किया गया। 81 लाख लोगो को किसान सम्मान निधि परती वर्ष, 1.61 लाख शौचालय निर्माण प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ 5 करोड़ 88 लाख जन धन खाता 80 करोड़ 71 लाख गरीब परिवारों को अनाज करोड़ों लोगो को कोविड टीकाकरण मात्र 9 साल में 74 नए एयरपोर्ट हर साल देश में एक नए आईआईटी,हर साल एक नए आईआईएम, हर हफ्ते एक नई यूनिवर्सिटी और हर एक घंटे में एक नई आईटीआई कॉलेज खोलने का काम किया गया है। अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण काशी विश्वनाथ कॉरिडोर केदार नाथ कॉरिडोर से देश की सांस्कृतिक विरासत बचाने का काम नरेंद्र मोदी जी के द्वारा किया गया ।वही आज भारत विश्व की पांचवी सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बन कर के तैयार हुआ । इंद्धी के समय में लाया गया आपातकाल देश के लोकतंत्र और संविधान को कलंकित करने का कार्य किया गया था। आज माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का संविधान पूर्ण रूप से सुरक्षित है। मेजरगंग मंडल की कार्यसमिति की बैठक में बथनाहा विधायक श्री अनिल कुमार ने कहा की देश भर में चलने वाले एक महीने की महाअभियान को भाजपा कार्यकर्ता जन जन तक पहुंच कर मनिनीय प्रधानमंत्री जी के अतुलनीय कार्यों को पहुंचने का कार्य करेगी।

भाजपा विधायक ने कहा कि 2024 में नरेंद्र मोदी तो प्रधानमंत्री बनेंगे ही 2025 में भी भाजपा पूर्ण बहुमत की सरकार बिहार में बनाएगी बिहार की जनता वर्तमान की महा गठबंधन की गरीब विरोधी दलित विरोधी सरकार को 2025 में उखाड़ फेंकेगी । 2025 में केंद्र और राज्य के भाजपा की डबल इंजन सरकार बना कर बिहार को गरीब राज्य से मुक्त कर विकसित राज्य के श्रेणी में लाया जाएगा। मेजरगंग मंडल कार्यसमीती की इस बैठक में जन जन की यही पुकार बार बार भाजपा सरकार,मोदी जी के नौ साल भारत के लिए बेमिसाल के नारों से गूंज उठा।बैठक में मेजरगंज मंडल अध्यक्ष रवींद्र प्रसाद जी , भाजपा वरिष्ठ नेता भागवत शरण सिंह जी , शंकर सिंह दिन जी , बथनाहा विधानसभा प्रभारी राहुल आनद जी , किसान मोर्चा उपाध्यक्ष भोला सिंह जी समेत मंडल कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।
0 Comments