Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

रसलपुर के कन्हइया पर चाकू से हमला- ग'ला रे'तने का प्रयास

 


बाजपट्टी : रसलपुर बाजार स्थित कन्हैया कुमार जिनकी वीडियो कैमरा एवं मिक्सिंग की दुकान है.  जिनके ऊपर सोमवार की देर शाम करीब 8:00 बजे चाकू से हमला किया गया. बाबू नरहा से रसलपुर जाने के बीच में उतराईनी के पास यह घटना हुई.

कन्हैया के मुताबिक पांच हमलावर ने मिलकर उसके साथ मारपीट की एवं उस पर चाकुओं से हमला किया. जिसमें कन्हैया का गला एवं कमर के पास पूरी तरह से कट गया.

परिजनों को सूचना मिलते ही उसके पास पहुंचे. कन्हैया ने बहादुरी का परिचय दिया सभी से लड़ते हुए अपनी जान बचाकर बाबू नरहा की तरफ भागा. वहीं से उसने अपने घर पर फोन किया.

जहां से उसे एक निजी अस्पताल में ले जाया गया. जख्मी हालत में प्राथमिक उपचार के बाद सीतामढ़ी रेफर कर दिया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस पूछताछ की. इलाज के बाद डॉक्टर ने बताया हालत नाजूक पर खतरे की बात नही.

Post a Comment

0 Comments