Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

सीतामढ़ी के सुरसंड में टेम्पो व बाइक की सीधी टक्कर - एक मौ*त

 


( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) सुरसंड. स्थानीय रामबाग के समीप एनएच 227 पर गुरुवार की सुबह टेंपो व तेज रफ्तार बाइक की सीधी टक्कर में जख्मी हुए टेंपो सवार व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान हो गयी. मृतक अमलेश राय (46 वर्ष) परिहार थाना क्षेत्र के तेलिया पिपरा गांव निवासी सत्येंद्र राय का पुत्र था. वर्तमान में विगत कई वर्षों से वह सपरिवार नगर के वार्ड संख्या दो में स्थित अपने निजी आवास में रह रहा था.

जबकि जख्मी बाइक सवार की पहचान नेपाल के महोत्तरी जिले के जलेश्वर थानांतर्गत जाउख गांव निवासी रामजी खतवे के पुत्र जयराम खतवे के रूप में हुई है. इलाज कराने के बाद होश आते ही बाइक चालक फरार हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक बीआर 30पी 8392 नंबर के टेंपो पर चालक सीट के बगल में बैठकर भिट्ठामोड़ जा रहा था. इसी बीच रामबाग के समीप भिट्ठामोड़ से सुरसंड की ओर जा रहा तेज रफ्तार बाइक सवार से टेंपो की सीधी टक्कर हो गयी. जिसमें टेंपो पर सवार अमलेश राय गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसका दाहिना पांव फ्रैक्चर हो गया.

स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए अमलेश को सीतामढ़ी रेफर कर दिया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक के परिजन शव को लेकर पुनः सुरसंड सीएचसी पहुंचे. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह व प्रशिक्षु पुअनि द्वय नेहा कुमारी व कविता कुमारी ने पुलिस बल के साथ सीएचसी पहुंचकर कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के लिए जिम्मेवार क्षतिग्रस्त बाइक व टेंपो को पुलिस ने जब्त कर लिया है. घटना के बाद टेंपो चालक फरार हो गया.

Post a Comment

0 Comments