Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

59444 मतदाताओं का भाग्य मतपेटी में बंद, 44 प्रतिशत हुआ मतदान


 (प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर)  बथनाहा - जिला परिषद् क्षेत्र संख्या 18 के 59444 के मतदाताओं का भाग्य मतपेटी में बंद हुआ । आगामी 27 मई को होगी मतगणना। विदित हो कि प्रखंड क्षेत्र के मझौलिया, बखरी, रनौली, तुरकौलिया, दिग्घी, महुआवा, नरहा पंचायत के कुल 108 मतदान केंद्रों पर चुनाव हुआ।

प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी बथनाहा अजीत कुमार प्रसाद ने बताया कि जिला परिषद् निर्वाचन क्षेत्र संख्या 18 में 44 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं मतदाताओं के बीच कौन जीतेगा कौन हारेगा, चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि स्थानीय की मानें तो चुनाव में मतदाताओं के बीच धन बल का प्रयोग कर प्रत्याशियों व उनके समर्थकों ने मतदाताओं को अपने पक्ष में मिलाने का प्रयास किया गया। वहीं जातिगत भावना का भी प्रयोग कर अपने पक्ष में मतदाताओं को लुभाने का प्रयास किया गया।

Post a Comment

0 Comments