(
प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) सोनबरसा थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव निवासी स्वर्गीय रामबाबू महतो के 27 वर्षीय पुत्र शेखर सुमन उर्फ सिकु को हत्या कर नेपाल में फेंक दिया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार के शाम नेपाल सर्लाही जिला मंलगवा थाना क्षेत्र के त्रिभुवन नगर शाम को गया हुआ था।तो देर रात्रि तक घर वापसी और मोबाइल बंद होने के चलते परिवार बालो को शक हुआ और शुबह से ही खोज बीन शुरू की लेकिन दिन भर तरह तरह का अफवाह फैलता रहा कि शव राजदेवी स्थान नेपाल में फेका हुआ है लेकिन कहीं भी कोई सुराग नहीं मिला।शाम को सुचना मिली कि शव नेपाल के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के सरेह में है तो चाचा पूर्व सैनिक राम एकवाल महतो मुखिया प्रतिनिधि तरुण कुमार बड़े भाई मिन्टु महतो ने खोजते हुए पहुंचा तो नेपाल सर्लाही जिला संग्रामपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव व संग्रामपुर गांव के बीच बांके नदी के किनारे झाड़ी में शव गर्दन अलग अलग फेंका हुआ था और शरीर में कई जगहों पर तेज हथियार से कटा हुआ था । नेपाल संग्रामपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाना ले गया है और कागजी खानापूर्ति कर जिला स्पतआल पोस्टमार्टम हेतु भेजा जाएगा।
0 Comments