Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

दो बाइक छीन ने वाले को भेजा जेल


( सीतामढ़ी प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) : रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के मधौलशानी बागमती तटबंध के समीप वाहन चेकिंग के क्रम में पुलिस ने एक बिना नम्बर प्लेट की वाइक के साथ दो युवक को गिरफ्तार कर लिया है.गिरफ्तार युवक की पहचान महिन्दवारा थाना क्षेत्र के बरहेता पंचायत के वार्ड 05 (बरहेता उर्फ कोठी पट्टी) निवासी नागेन्द्र सहनी के पुत्र राजा कुमार उर्फ राजू व महेशाफरकपुर गांव निवासी इंदल शर्मा उर्फ इंदल सहनी के पुत्र नितेश कुमार के रूप में की गयी है.बताया गया है कि पूछताछ में दोनों युवकों ने वाइक छीने जाने की बात स्वीकार की है.बताया कि उसने यह बाइक विगत पांच जून की रात्रि के लगभग पौने दस बजे मधौल पुल के समीप मधौल गांव निवासी निरंजन सिंह के पुत्र सुधाकर कुमार से छीनी थी. दोनो वाईक लूटेरों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Post a Comment

0 Comments