( Prime news reporter) बाजपट्टी: जिला किसान सलाहकार संघ सीतामढ़ी के बैनर तले प्रखंड बाजपट्टी के किसान सलाहकारों ने किसान भवन में अनिश्चितकालीन हड़ताल किया. इसकी अगुवाई बिहार राज्य किसान सलाहकार संघ बाजपट्टी के प्रखंड अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने की.
उन्होंने बताया कि उनकी मांग है कि प्रसार कार्यकर्ता और त्रिसदस्य कमेटी के मांगों को लागू किया जाए नहीं तो यह हड़ताल जारी रहेगी. इस मौके पर गौरीशंकर प्रसाद, सुरेश प्रसाद, पंकज भूषण, अनिल कुमार, मुकुल गौतम, मीरा कुमारी, सत्यजीत, रंजना कुमारी, प्रियरंजन संजय, प्रभु शाह, जमील अंसारी, मक्केश्वर शाह सहित अनेकों लोग उपस्थित थे.
0 Comments