( prime news reporter ... Election special) - नगर निकाय निर्वाचन के तहत शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सीतामढ़ी जिले के सुरसंड नगर पंचायत के सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान संपन्न हुआ। कहीं भी किसी तरह की अप्रिय घटना प्रतिवेदित नही हुई। उत्साह के साथ मतदाताओं ने अपने मत का उपयोग करते हुए निर्वाचन में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। स्वयं जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा एवं अन्य वरीय अधिकारी निर्वाचन कार्य का जायजा लेते रहे एवं उनके द्वारा पदाधिकारियों एवं प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया जाता रहा। वोट प्रतिशत में महिला मतदाता आगे रही। कुल 72.26 प्रतिशत महिलाओं ने जबकि 65.28 प्रतिशत पुरुषों ने अपने मत का प्रयोग किया। कुल 68.57प्रतिशत मतदान हुआ।
0 Comments