Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

नानपुर थाना की पहल- प्रेमी जोड़ी की थाने में कराई शादी


प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर(सीतामढी)-: प्रखंड क्षेत्र में एक प्रेमी व प्रेमिका की जोड़ी की शादी थाने में कराई गई। इस शादी में थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने बाराती और शराती की भूमिका निभाई। नानपुर थाना क्षेत्र के बोखरा गांव वार्ड नं 11 के मकसूधन सिंह के 22वर्षीय पुत्र कमलेश कुमार एवं मनोज कुमार सिंह  की पुत्री सिया दुलारी कुमारी उम्र 18 वर्ष 4 माह 2 दिन दोनो एक ही गांव की युवक युवती दोनों ने एक-दूसरे को अपने फोन नंबर दिए और बातचीत शुरू की. धीर-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई. फिर दोनों ने शादी करने का फैसला किया. प्रेमी जोड़े को मालूम था कि उनके परिजन शादी के लिए तैयार नहीं होंगे. इसलिए उन्होंने भागकर शादी कर ली. इसकी जानकारी उनके परिजनों को हुई, तो दोनों को अलग करने का प्रयास किया जाने लगा।

लड़की के परिजनों ने प्रेमी के खिलाफ बेटी को भगा ले जाने के आरोप में गांव में सामाजिक स्तर से पंचायती की। पंचायत में पंचायती हुई लेकिन दोनों मानने के लिए तैयार नहीं था उसके ग्रामीणों के सूचना पर पुलिस ने  दोनों को नानपुर थाना लाया गया।मामले की जांच शुरू की।तो पता चला कि दोनों बालिग हैं. लंबे समय से चल रहे प्रेम संबंध के बाद दोनों ने शादी की है।पूछताछ के दौरान प्रेमी जोड़े ने पुलिस को बताया कि वो साथ रहना चाहते हैं. मगर, उनके रिश्ते को अपनाने के लिए उनके परिजन तैयार नहीं है. फिर थाना अध्यक्ष राकेश रंजन,अवर निरीक्षक राजदेव प्रसाद, सअनी  सूर्यनारायण पासवान की पहल पर एवं प्रेमी प्रेमिका की स्वेक्षा से दोनों की शादी थाने में करवाने की व्यवस्था की।दोनों की पारंपरिक तरीके से जयमाला व सिंदूरदान के साथ शादी हुई।इसके बाद थाना के अवर निरीक्षकों ने आशीर्वाद देकर विदा किया। 

Post a Comment

0 Comments