( प्राइम न्यूज़ reporter) बाजपट्टी: थाना क्षेत्र के हरपुरवा गोट निवासी शशि भूषण चौधरी की पत्नी काजल कुमारी ने दहेज प्रताड़ना एवं मारपीट को ले स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें लिखा है कि 22 जनवरी 2023 को उसकी शादी के करीब 2 माह बाद उसकी सास मर गई. इसको ले उसके परिवार के सदस्य उसके साथ मनहूस कहते हैं और मारपीट करते हैं. इसके अलावा दो लाख नगद उसके पिता को देने के लिए कहते हैं इसको ले अपने पति शशि भूषण चौधरी, जेठ विपिन चौधरी, महेंद्र चौधरी, जेठानी ज्योति देवी, ननंद कामिनी देवी व नंदोई शंकर चौधरी को नामजद अभियुक्त बताया है. घटना का अनुसंधान रामाशंकर सिंह कर रहे हैं.
0 Comments