बिहार के सांस्कृतिक गौरव को बढ़ाने में है सीतामढ़ी जिले की महत्वपूर्ण भूमिका: सीतामढ़ी एस.पी.
सीतामढ़ी की सांस्कृतिक परम्परा, इतिहास एवं विरासत देश के लिए एक उदाहरण है।सभी कालखंडों में यहाँ के सांस्कृतिककर्मियों एवं साहित्यकारों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इसी कड़ी में मायानगरी मुंबई में अपने अभिनय से बिहार को गौरवान्वित करने वालों में एक और अभिनेता का नाम जुड़ गया है। शहर के कैलाशपुरी मोहल्ले से जुड़े शशि वर्मा को बिहार सिने आर्टिस्ट एसोसिएशन ने राष्ट्रकवि दिनकर बिहार गौरव सम्मान से सम्मानित किया। बुधवार को पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने शशि वर्मा को सम्मानित करते हुए उन्हें बिहार का गौरव बताया और आने वाले समय में उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सीतामढ़ी में कला संस्कृति के विकास की असीम सम्भावना है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष अमिय कश्यप ने कहा की हमारी संस्था बिहार के गौरव को बढ़ाने वाले कलाकारों को सम्मानित कर उनका उत्साह बढ़ाने हेतु संकल्पित है।अमिय कश्यप ने ज़िले के कई क्षेत्रों का दौरा किया एवं आने वाले समय में यहाँ फिल्मों की शूटिंग करने की बात कही। बताते चलें की शशि वर्मा ने सुपरस्टार अक्षय कुमार, क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी आदि के साथ दर्जनों विज्ञापन फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कटहल, बाला, एक मासूम सवाल, शोरगुल, बवाल आदि उनकी अभिनीत बॉलीवुड फ़िल्में हैं। उनके निर्देशन में बनी फिल्म ए. के.47 प्रदर्शन को तैयार है जिसमें रवि किसन एवं शेखर सुमन मुख्य भूमिका में हैं।मौके पर रंजीत गुप्त, अजय अनंत आदि थे।
0 Comments