बाजपट्टी: थाना क्षेत्र के भीखा गांव में बुधवार की रात करीब 1:30 बजे किसान केदार ठाकुर के घर कुछ चोरों ने चोरी कर ली. गृह स्वामी ने बताया कि सभी रात को सोने के लिए गए थे. उनकी घर में एक बुजुर्ग महिला मुकुरधन देवी है जो बाहर सोती है. चोर चारदीवारी फांद कर अंदर चले आए. जहां सोई हुई वृद्धा के तकिया में से चाबी निकाल लिया. इसके बाद अंदर के सभी घरों में तलाशी लेते हुए कीमती कपड़े, सोना चांदी के गहना, जरूरत के सामान तथा एक लाख नगद लेकर चोर चंपत हो गए. 6 कमरों में से चार कमरे बंद थे जबकि दो कमरों में लोग सोए हुए थे. चोर इस कदर चोरी करके गया कि किसी को कानों कान खबर नहीं हुई. सुबह जब परिवार के लोग सो कर उठे तो उन्होंने सब कमरा खुला हुआ पाया. आसपास देखने पर पास के आम के बगीचे में 2 पेटी तथा थोड़ी दूर पर एक और पेटी फेंका हुआ था.
इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. स्थानीय थाना से उदय कुमार पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे उन्होंने मामले की छानबीन की. परिवार के सदस्यों में केदारनाथ ठाकुर केवल यहां रहते हैं बात बाकी दो भाई एवं उनके परिवार के सदस्य दिल्ली रहते हैं. चोरी किए गए सामानों की करीब पांच लाख बताया जा रहा है. पुलिस को आवेदन दिया गया है. खबर लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई थी.
0 Comments