Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

बालासोर रेल दुर्घटना को ले #राजद का कैंडल मार्च


( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर ) फतुहा:  प्रदेश महासचिव राजद बिहार  श्यामनंदन कुमार यादव के नेतृत्व में #बालासोर, #ओडिसा, भीषण #रेल_दुर्घटना में मृतकों को बुधवार को फतुहा रेलवे स्टेशन पर राजद एवं जदयू के साथ साथ आमजनों ने कैंडिल जलाकर श्रधांजलि अर्पित किया, साथ ही मृतक परिवार का50,50लाख मुआबजा देने के साथ साथ एक एक परिवार के एक एक सदस्य को रेल में नौकरी देने की माँग की गई, उपस्थित लोगों ने हाथ में तख्ती लेकर प्रधानमंत्री एवं रेल मंत्री से इस्तीफे की माँग किया। 



Post a Comment

0 Comments