Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

नानपुर : गहमा गहमी भरा रहा - पंचायत समिति की बैठक ...


( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर)  नानपुर (सीतामढ़ी):- प्रखंड मुख्यालय स्थित सभाकक्ष में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रमुख सोनम शिवानी की अध्यक्षता में शनिवार को पंचायत समिति की बैठक का आयोजन किया गया। मौके पर बीडीओ लवली कुमारी भी मौजूद थी। उक्त बैठक में सभी मुखिया एवम पंचायत समिति सदस्य उपस्थित रहे बैठक चालू होते ही ।आठ पंचायत समिति सदस्य एवं प्रखंड के तमाम मुखियाओं ने कतिपय कारणों से उक्त बैठक का बहिष्कार कर दिया। मौके पर प्रमुख सोनम शिवानी काफी देर तक अन्य सदस्यों के आने का इंतजार करती रहीं। कुछ सदस्य आये भी, फिर भी सदस्यों की संख्या नाकाफी रही। घंटों तक इंतजार के बाद कोरम के आभाव में प्रमुख ने बैठक को स्थगित कर दिया। इस बैठक में प्रखंड के 17 पंचायतो के मुखिया एवम 22पंचायत समिति सदस्य के ससमय उपस्थित थे। 

सदन की कारवाई शुरू हुईं इसी बीच अधिकांश सीडीपीओ अर्चना पाण्डे , बिजली कनीय अभियंता , पशु चिकित्सा पदाधिकारी, बीसीओ संदीप कुमार, आपूर्ती पदाधिकारीओ की अनुपस्थिति नागवार लगा और सदस्यों ने इसे मुद्दा बना सदन से बाहर होकर बहिष्कार कर दिया है। बीडीओ लवली कुमारी ने बताया कि मुखिया एवम पंसस ने पदाधिकारी के अनुपस्थिती को लेकर मुद्दा बनाकर सदन से बाहर चले गए। बैठक का कोरम पुरा करने के लिए 22 सदस्यो की उपस्थिति अनिवार्य थीं जिसमे 14 सदस्य उपस्थित थे। बैठक स्थगित करना और चलाना अध्यक्ष का अधिकार होता है। इन्होंने कहा कि बैठक में अनुपस्थित पदाधिकारी को सूची बनाकर ज़िला पदाधिकारी को करवाई के लिए भेजा जाएगा। मुखिया संघ अध्यक्ष अखिलेश कुमार कुन्नु ने कहा कि पंचायत एवम प्रखंड की समस्याओ का निदान व विकास कार्य के प्रगति के लिए बैठक का आयोजन किया जाता है।

बैठक में पदाधिकारीओ की उपस्थिति जरूरी है जब पदाअधिकारीओ ही नही है तो बैठक अयोजित करने की क्या औचित्य है। इसी से क्षुब्द हो कर सभी मुखियाओ एवम पंचायत समिति सदस्य उपप्रमुख मोहम्मद  मोजमिल हुसैन, ज़ाकिर हुसैन, शैल देवी, नगीना देवी, श्री नारायण पंडित, संजू कुमारी, बेबी देवी, ने बैठक का बहिष्कार किया। एवम मुखिया एवम पंसस लोगों ने मिलकर बीडीओ लवली कुमारी अनुपस्थित पदाधिकारिओ के विरुद्ध करवाई की मांग किया है।

प्रखंड प्रमुख सोनम शिवानी ने बताया कि सदन की कार्यवाही चल रही थी।सदन में अधिकांश पदाधिकारियों की अनुपस्थिति से क्षुब्ध होकर सदस्य सदन से बाहर चले गए।तत्पश्चात अधिकारियों पर करवाई के आश्वासन के बाद बैठक की कार्यवाही शुरू की गई।बैठक में सीओ सुमित कुमार यादव, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ए के चौधरी, बीईओ हरिश्चंद्र राय, बीइओ अरबिंद कुमार, पसस दीनानाथ साह मंजू देवी, रंजना देवी, रेणु देवी, मोहम्मद शहजाद अंसारी,उमा राय, कमलेश कुमार, आरती कुमारी सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments